
ये बात तो आप सभी जानते हैं, के बॉलीवुड में अभी शादियों का मौसम चल रहा है। तो मैंने सोचा क्यों ना इस मौसम में थोड़ा और रंग घोल दिया जाए। और किसी भी महफ़िल में रंग घोलने का सबसे अच्छा तरीका है गाने। तो मैं आप सभी के लिए, बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही सदाबहार शादी के गानों की लिस्ट लायी हूँ, जो इस शादी के सीज़न में चार चाँद लगा देंगे।
1- चल प्यार करेगी
2- छोटे छोटे भाइयों के बड़े भैया
3- मेहंदी है रचने वाली
4- छलका छलका रे
5- थोड़ा सा पगला थोड़ा दीवाना
6- अठरा बरस की कंवारी कली थी
7- जूते दो पैसे लो
8- माई नी माई
9- वाह वाह रामजी
10- लो चली मैं
11- सुनो जी दुल्हन
12- माही वे
13- बल्ले बल्ले
14- मेहंदी लगा के रखना
15- आज है सगाई
16- मेरे यार की शादी है
17- अंख लड़िये
18- साजन जी घर आए
19- साजन के घर जाना
20- ये लड़का हाय अल्लाह
है न ये गाने आज के गानों से मज़ेदार और हटके?