जियो! मुस्कुराओ! खुश रहो, क्या पता कल हो ना हो…। कितनी खूबसूरत लाइन है ना। कारन जोहर की, निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित और शाहरुख़ खान, प्रीती ज़िंटा और सैफ अली खान द्वारा अभिनीत ये फिल्म हमारे दिल में एक छाप छोड़ गयी थी। और मई आज भी ये फिल्म देखती हूँ तो मुझेनयी जैसी लगती है। कल हो को रिलीज़ हुए आज 15 साल हो चुके हैं। तो आज, कल हो न हो की 15वी सालगिरह पर, मैं आप सभी के लिए इस खूबसूरत मूवी के कुछ खूबसूरत डायलॉग्स लाई हूँ।

1- और यहाँ मैं पिघल गयी

“मैं आँखें बंद करता हूँ तो तुम्हे देखता हूँ.. आँखें खोलता हूँ तो तुम्हे देखना चाहता हूँ.. तुम पास नहीं होती हो तो तुम्हे चारों तरफ महसूस करता हूँ… हर पल, हर घड़ी, हर वक़्त… मेरे नैना, मेरी नैना को ढूँढ़ते हैं.. इसे प्यार कहो, पागलपन या, मेरे दिल की धड़कन.. मेरे लिए एक ही बात है..प्यार तो बहुत लोग करते हैं, लेकिन मेरे जैसा कोई नहीं कर सकता.. क्योंकि किसी के पास तुम जो नहीं हो… मैं तुम्हे भूल नहीं सकता नैना, मैं तुम्हे भूलना ही नहीं चाहता.. तुम मेरी हो, मैं तुम्हे ज़िन्दगी भर प्यार करूँगा, और मरते दम तक प्यार करूँगा, और उसके बाद भी…।”

2- और ऐसा सिर्फ फिल्मों में हो सकता है..

6 दिन, लड़की इन…

Source: Giphy.com

3- सच में, कल हो न हो…

“आज एक हंसी आैर बांट लो… आज एक दुआ आैर मांग लो… आज एक आंसू आैर पी लो… आज एक जिंदगी आैर जी लो… आज एक सपना आैर देख लो… आज… क्या पता कल हो न हो!”

Source: Tumblr.com

4- सोचने वाली बात है

“तुम्हारे पास जो है तुम्हारे हिसाब से कम है… लेकिन किसी दूसरे के नजर से देखो… तो तुम्हारे पास बहुत कुछ है”

Source: Tumblr.com

5- क्योंकि प्यार दोस्ती है.. दोस्ती प्यार है

“प्यार का पहला कदम दोस्ती है, आैर आखरी भी… बस बीच के कदम रह गए हैं…”

Source: Giphy.com

6- शायद ऐसा कोई नहीं है जो इस डायलॉग के समय रोया ना हो

काश … काश मैं तुम्हारी जगह पे होता… काश..

Source: Tumblr.com

7- कोई ऐसा प्यार करने वाला मुझे भी ला दो

सोचो, सोचो … और सोचने के लिए मैं तुम्हे अपनी सारी ज़िन्दगी देता हूँ।

Source: Tumblr.com

8- ये कही ना काम की बात

जितना तुम लड़की के पीछे भागोगे, उतना ही वो तुमसे दूर भागेगी.. और अगर तुम लड़की के पीछे नहीं भागोगे तो वो कंफ्यूज़ हो जाएगी और तुम्हारे पीछे भागेगी.. ये पता करने के लिए के वो कंफ्यूज़ क्यों है..

Source: Giphy.com

जो है आज है… जो करना है करो… खुल कर ज़िन्दगी जियो.. आज ही… थोड़ा ज़्यादा मुस्कुरा लो.. क्योंकि कल हो ना हो..