MissMalini logo
सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ पर हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुँचाने के लिए याचिका दर्ज की गयी

सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ पर हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुँचाने के लिए याचिका दर्ज की गयी

Yashi Verma
Source_ Instagram @saraalikhan

कल उत्तराखंड हाई कोर्ट में, सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की आगामी फिल्म केदारनाथ के खिलाफ याचिका दायर की गई। स्वामी दर्शन भारती द्वारा दायर याचिका में, इस फिल्म पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुँचाने काआरोप लगाया गया है। और यह आरोप भी लगाया गया कि यह हिंदू तीर्थस्थान पर एक “कलंक” है।

डीएनए की एक रिपोर्ट के अनुसार, पीआईएल का दावा है कि फिल्म में भगवान केदारनाथ का अपमान किया गया है। यह भी कहा गया है कि ट्रेलर में दिखाया गया है की मुसलमान इस क्षेत्र में वर्षों से रह रहे हैं जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। इससे पहले भी, इस मुद्दे ने फिल्म के प्रोडक्शन में बाधा डाली थी।

अपनी पहली फिल्म पर आई बाधा पर सारा अली खान ने कहा –

आपके पास केवल एक ही भावना है प्रार्थना, जो वास्तव में एक भावना नहीं हैं । हमेशा यही एक ख्याल था के सब कुछ अच्छे से काम करना चाहिए। अगर मैं यह कहती हूँ कि इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता तो यह एक बड़ा झूठा होगा। यह डरावना था, क्योंकि हम सब इस प्रोजेक्ट से करीब से जुड़े हुए थे। मैं हर दिन गट्टू (अभिषेक कपूर) सर को फोन करके पूछती थी, ” सर, सब ठीक है?” भगवान का शुक्र है, चीजें अंत में काम कर गयी।

फिल्म 7 दिसंबर, 2018 को रिलीज होने वाली है।