नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली ने कुछ समय पहले ही एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था। और इस बात से शायद सभी सहमत होंगे के ये दोनों एक दूसरे के साथ काफी अच्छे लगते थे। आपको याद दिला दूँ की डेटिंग के कुछ दिन बाद ही, दोनों का एक झगड़ा सोशल मीडिया पर आया था। जिसमें नेहा ने हिमांश से नाराज़ होकर एक पोस्ट लिखा था। लेकिन वो कहते हैं ना, के नाराज़गी उसी से होती है जिनसे प्यार होता है। ऐसा ही यहाँ भी हुआ, जब नाराज़गी भुला कर दोनों फिर एक हो गए।
लेकिन अब लगता है के शायद फिर से इस जोड़ी के रिश्ते पर काले बदल छा गए हैं। वो जोड़ी जो एक दूसरे को इंस्टाग्रम पर प्यार बरसाते थकते नहीं थे, उन्होंने एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। इतना ही नहीं, दोनों की साथ की कई तसवीरें भी नेहा के अकाउंट से डिलीट हो चुकी है। हालाँकि अभी तक दोनों की ही तरफ से कोई बयान नहीं आया है। अब इसे झगड़ा मानें या ब्रेकअप ये तो हमें नेहा और हिमांश ही बता सकते हैं।
कितना बुरा लगता है रिश्तों को ख़त्म होते देख?
Related Stories
Trending Today