रियलिटी शो, ऐस ऑफ़ स्पेस कईं कारणों की वजह से सुर्ख़ियों में बना रहता है, लेकिन उन कारणों में सबसे प्यारा कारण है दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद की लव स्टोरी। वो कहते हैं ना, के प्यार दोस्ती है, वैसा ही कुछ इन दोनों लव बर्ड्स की ज़िन्दगी में भी हो रहा है।
कैसे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गयी पता ही नहीं चला। ये बात तो सभी जानते हैं के पास्ट में वरुण और दिव्या दोनों का ही दिल टूटा है। मेरी मानें तो जब दो टूटे हुए दिल मिलते हैं, तो एक बहुत खूबसूरत दिल बन जाता है, और यहाँ भी यही हुआ। और मुझे पता है, मेरी ही तरह आपको भी वरुण और दिव्या की जोड़ी बहुत पसंद है। तो आज मैं आपके लिए, ऐस ऑफ़ स्पेस से दिव्या और वरुण के, १० ऐसे ही लम्हें लेकर आई हूँ जो आपका दिल पिघला देंगे।
हाय! किसी की नज़र ना लगे!
कितने अच्छे लगते हैं ना ये दोनों साथ में?
Related Stories
Trending Today