प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी, साल की सबसे भव्य शादियों में से एक रही है। जोधपुर में हुई उनकी डेस्टिनेशन वेडिंग किसी कल्पना से कम नहीं थी। हर कोई उनकी शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा था, और पीपल मैगज़ीन ने उनकी खूबसूरत तसवीरें शेयर करके सबका इंतज़ार ख़त्म कर दिया। और सच कहूँ तो सभी तसवीरें किसी परियों की कहानी से कम नहीं लग रही थी।
उनकी शादी की कई तस्वीरें अभी भी पीसी के स्टाइलिस्ट और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा जारी की जा रही हैं। और हाल ही में जो तसवीरें सामने आई हैं , वो हमारी नयी नवेली दुल्हन की दोस्त, तमन्ना के पति ने शेयर की है। तमन्ना और सुदीप दत्त ने निकयांका की भव्य शादी में शिरकत की, और बाद में इंस्टाग्राम पर भव्य समारोह से कुछ अनदेखे पल साझा किये! साथ ही सुपरवुमन लिली सिंह ने भी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की।
मुझे तो ये तसवीरें बहुत खूबसूरत लगी, और आपको?
Related Stories
Trending Today