साल 2018 बॉलीवुड में बहुत सारे स्टार किड्स के डेब्यू का साल रहा है, फिर चाहे वो जाह्नवी कपूर हो, सारा अली खान हो या ईशान खट्टर। नया साल अब से बस 2 -3 दिन ही दूर है, और इस नए साल में बॉलीवुड में बहुत कुछ नया होने वाला है, जैसे नयी कहानी,नयी फिल्में और नए चेहरे। नए चेहरों की बात करें तो करण जोहर ने बताया के करण जोहर ने बताया के 2019 में, बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं, जावेद जाफरी के बेटे मिज़ान, और श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी ख़ुशी कपूर को। करण जौहर ने नेहा धूपिया के पॉडकास्ट, नो फिल्टर नेहा पर इस बात का खुलासा किया।
मिज़ान बहुत ही शानदार होंगे, वह एक बहुत ही अच्छा डांसर है और बड़ा सितारा बनने की क्षमता रखता है। और शायद ख़ुशी, वह बहुत खूबसूरत और प्यारी है।
मिज़ान की बात करें तो, ऐसी खबरें आई थी के उन्हें संजय लीला भंसाली लॉन्च करने जा रहे हैं।
वहीं जाह्नवी और ख़ुशी कपूर फिलहाल, डैडी बोनी कपूर के साथ सिंगापुर में, अपनी बड़ी बहन अंशुला कपूर का जन्मदिन मना रही हैं, और जल्द ही, अर्जुन कपूर भी परिवार के साथ शामिल होंगे।
Related Stories
Trending Today