MissMalini logo

इस बात में कोई शक नहीं है के इश्कबाज़, इंडियन टेलीविज़न का सबसे ज़्यादा पसंद किये जाने वाला शो बन चूका था, और उसका सबसे बड़ा कारण थे शिविका, यानी शिवाय और अनिका की जोड़ी। नकुल मेहता और सुरभि चांदना ने अपनी भूमिकाएँ इतनी सच्चाई से निभाई थी, के हिंदुस्तान के हर घर में ये जोड़ी लोकप्रिय हो गयी थी। और आज आप सभी के लिए, और ख़ासकर #शिविका के फैंस के लिए मैं उनके 10 ऐसे नोकझोक भरे वीडियो लेकर आई हूँ, जो आपके चेहरे पर मुस्कुराहट ले आएँगे।

1- नोकझोक की शुरुआत

2- दुनिया में हर लड़की को अपना पति और अपने मन के टमाटर चुनने का पूरा हक़ है

3- बागड़ बिल्ला

4- थोड़ी सांवली सी है, हैना?

5- आप ना एक नंबर के बिल्लू हो

6- आप ना हिचकी टाइप के आदमी हो, कहीं भी कभी भी आ जाते हो

7- काली कॉफी

8- हम झगड़ा कर रहे हैं

9- आप अपने लाडले अपने पास रखिये

10- मैं रोज़ ब्रश करती हूँ, वो भी दिन में दो बार

अब आप मुझे बताइये, इनमे से कौनसा सीन है आपका पसंदीदा।