MissMalini logo
Niti Taylor, Nakuul Mehta (Source | Instagram : @nititaylor, nakuulmehta)
Niti Taylor, Nakuul Mehta (Source | Instagram : @nititaylor, nakuulmehta)

अभी कुछ ही दिनों पहले, हमने आपको बताया था कि निति टेलर स्टार प्लस के प्रसिद्ध शो ‘इश्कबाज़’ का हिस्सा होंगी। वह इस शो में नकुल मेहता के किरदार शिवांश सिंह ओबेरॉय की लव इंटरेस्ट बनेंगी, जिसका नाम मन्नत खुराना होगा। और अब हम आपके लिए एक और नयी खबर लेकर आए हैं। जिस दिन से नीती के शो का हिस्सा बनने की खबरें सामने आईं, हम सभी ये जानने के लिएबहुत उत्साहित थे के शिवांश और मन्नत को एक दूसरे से प्यार कैसे होगा।
टैली चक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार शिवांश और मन्नत की प्रेम कहानी की शुरुआत बहुत ही फिल्मी होगी। जैसा की अभी चल रही कहानी में हम देख रहे हैं, किस तरह शिवांश अपने दिल की हालत के बारे में अपने परिवार से छुपाता है। अब होगा यूँ के उसे आखिरकार हार्ट देने के लिए डोनर मिल जाएगा। और जिस व्यक्ति का दिल शिवांश को दिया जाएगा, वह मन्नत से प्यार करता होगा। और इस तरह, शिवांश को भी जल्द ही मन्नत से प्यार हो जाएगा और उनकी प्रेम कहानी शुरू हो जाएगी। साथ ही ये भी पता चला है के शिवांश और मन्नत की लव स्टोरी शुरू होने के बाद शुरू होगा, एक लव ट्रायंगल, जिसमे होंगे शिवांश, मन्नत और अदिति।
ये लव ट्रायंगल शो में कितना ड्रामा लेकर आता है , ये देखना दिलचस्प होगा।