साल 2018 बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए बहुत ही ख़ुशी से भरा रहा है। लेकिन 2019 भी अपने साथ बहुत सी खुशियाँ लेकर आया है, खासकर देओल और तख्तानी परिवार के लिए। साल 2017 में पहली बार माँ बानी एशा देओल, एक और बच्चे की उम्मीद कर रही हैं, और उन्होंने ये खुशखबरी बहुत ही प्यारी तस्वीर के साथ शेयर करी।
कितना प्यारा पोस्ट है न?! छोटू सी राध्या जल्द ही एक बड़ी बहन बनने जा रही है – हम तो ये जाने के लिए उत्साहित हैं के लड़का होगा या लड़की! आपको क्या लगता है? टिप्पणियों में मुझे बताइये।
Related Stories
Trending Today