सौम्या टंडन और उनके पति, सौरभ देवेंद्र सिंह ने 14 जनवरी को अपनी पहली संतान का स्वागत किया। कल ही सौम्या ने इंस्टाग्राम पर अपने नन्हे शहज़ादे की पहली तस्वीर शेयर की। इतना ही नहीं, बल्कि भाभीजी घर पे है की अभिनेत्री ने अपने प्रशंसको से अपने बच्चे के नाम के लिए सुझाव भी मांगे।
उन्होंने ये भी लिखा कि अगर वह किसीके बताए हुए नाम का चयन करती हैं, तो उन्हें एक तोहफा मिलेगा।
सौम्या ने अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा एक बहुत ही खूबसूरत पोस्ट के साथ की थी, जिसमे उन्होंने लिखा था –
“एक जादूगर की तरह जागना, एक बिना केप वाले सुपरहीरो की तरह महसूस करना, हर समय उत्साहित रहना, ये एक बहुत ही फैसिनेटिंग राइड होने वाली है। बड़ी खबर – मैं गर्भवती हूँ, और इसके हर पल को सोखने की कोशिश कर रही हूँ ! पूरे समय आप सभी की शुभकामनाएँ बनाए रखें।”
टीम मिसमालिनी की तरफ से, सौम्या को उनके जीवन के इस नए सफर के लिए बहुत-बहुत बधाइयाँ!
Related Stories
Trending Today