MissMalini logo
Shreesanth, Shilpa Shinde ( Source: Instagram | @shilpa_shinde_official )
Shreesanth, Shilpa Shinde ( Source: Instagram | @shilpa_shinde_official )

बिगबॉस के घर में कईं रिश्ते बनते हैं, कुछ दोस्ती और कुछ प्यार के। और इस सीज़न में ऐसा ही एक दोस्ती का रिश्ता बना श्रीसंत और शिल्पा शिंदे का। हालाँकि शिल्पा बिगबॉस के घर में नहीं थी लेकिन उन्होंने बहार से पूरे समय श्रीसंत को सपोर्ट किया। और अब ये दोस्तों की जोड़ी नज़र आने वाली है सुनिल ग्रोवर के शो, कानपूर वाले खुरानाज़ में। जी हाँ आपने सही पढ़ा। शो के मेकर्स ने श्रीसंत, और शिल्पा के साथ साथ, श्री की बीवी भुवनेश्वरी और सपना चौधरी को भी किया है इन्वाइट।
आपको बता दूँ के 8 हफ्ते से चल रही ये मिनी सीरीज जल्द होने वाली है ख़त्म, अब इससे पहले श्री और शिल्पा को इस शो में साथ देखना काफी मज़ेदार होगा।