कितना अच्छा लगता है ना, जब हम हमारी पसंदीदा जोड़ी को ऑनस्क्रीन प्यार का इज़हार करते हुए और रोमांस करते हुए देखते हैं, और वो जोड़ी ऑफस्क्रीन भी एक हो जाती है। कुछ ऐसी ही कहानी मोहित सेहगल और सनाया ईरानी की भी है। इन दोनों की मुलाकात मिले जब हम तुम के सेट पर हुई, और कब इनका ऑनस्क्रीन रोमांस ऑफस्क्रीन प्यार में तब्दील हो गया पता ही नहीं चला। और फिर 7 साल डेट करने के बाद, 25 जनवरी 2016 में ये जोड़ी शादी के बंधन में बंध गई, और आज इनकी शादी की तीसरी सालगिरह है। इस ख़ास मौके मर मैं आप सभी के लिए #मोनाया के ऐसे 7 क्यूट वीडियो लेकर आई हूँ, जो आपको एक बार फिर गुंजन और सम्राट की याद दिला देंगे।.
वो कहते हैं न, के जोड़ियाँ आसमान से बनकर आती है, इन दोनों को देखकर ये कहावत सच्ची लगती है।
आपका क्या कहना है इस जोड़ी के बारे में?
Related Stories
Trending Today