Poo from Kabhi Khushi Kabhie Gham
Poo from Kabhi Khushi Kabhie Gham

कौन है ये जिसने दोबारा मुड़ कर मुझे नहीं देखा, हूँ इज़ ही? कुछ याद आया? जी हाँ, ये डायलॉग है कभी ख़ुशी कभी गम की पू का। शायद ही कोई होगा जो पू और पू के सेल्फलव से वाकिफ नहीं होगा। इस बात से भी सभी सहमत होंगे के करीना कपूर खान   पू के लिए एकदम सही चॉइस थी। और जब हाल ही में खुद पू, उर्फ़ करीना कपूर से ये सवाल पुछा गया, के अगर के3जी 2 बनती है तो उसमे पू का किरदार किसे निभाना चाहिए। जिसपर करीना कपूर ने एक बहुत ही दिलचस्प जवाब दिया-

उन्होंने कहा-

नहीं, मुझे लगता है कि पू एक ऐसा किरदार है जिसे रेप्लस नहीं किया जा सकता है। इसे दोबारा स्क्रीन पर प्ले नहीं किया जा सकता है। मुझे लगता है कि यह पहली बार था। किसी भी भारतीय अभिनेत्री ने कभी भी परदे पर ऐसा कुछ नहीं किया था। आपने कभी किसी लड़की को खुदकी तारीफ करते हुए और इतनी प्राउडली बात करते हुए नहीं देखा होगा, जैसे,  “तुमारा कोई हक़ नहीं बनता की तुम इतनी खूबसूरत लगो”। यह बहुत बोल्ड किरदार था। मुझे नहीं लगता कि कोई भी भारतीय अभिनेता ऐसा करने के बारे में सोच सकता है। यह अपने समय से आगे था, क्योंकि खुदके बारे में इतना सोचने वाली लड़की का किरदार नेगेटिव भी हो सकता है, लेकिन पू को बहुत प्यार मिला। लोग ख़ुशी कभी गम देख कर बाहर निकले थे और कह रहे थे , “हे भगवान, मैं भी पू की तरह बनना चाहती हूँ”। मुझे लगता है कि इस किरदार को फिर से स्क्रीन पर लाया ही नहीं जा सकता है। मैं किसी और को पू का किरदार निभाते हुए नहीं देखती।

वैसे बात तो आपने बिलकुल सही कही है करीना, हम भी आपके अलावा पू के किरदार में और किसीको नहीं देख सकते हैं।