प्रसिद्ध पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान पर पिछले तीन साल से फॉरेन करेन्सी की स्मगलिंग का आरोप लगा है। ऐबीपी की रिपोर्ट के अनुसार, खान को अवैध तरीकों से 340,000 डॉलर (2.42 करोड़ रुपये) मिले थे, जिसमे से उन्होंने 223,000 डॉलर की तस्करी की थी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) , जो इस मामले की जाँच कर रहा है, ने खान को नोटिस जारी किया है, और उनसे जवाब माँगा है। कहा जा रहा है के अगर ईडी उनके जवाबों से संतुष्ट नहीं होते हैं तो राहत फ़तेह अली खान को, स्मगल किये हुए अमाउंट का 300% जुरमाना चुकाना होगा। और अगर वो जुरमाना नहीं दे पाते हैं, तो उन्हें लुकआउट नोटिस दिया जाएगा, जिसके बाद वह भारत में कहीं भी परफॉर्म नहीं कर पाएँगे।

आपको बता दूँ के ये पहली बार नहीं है जब खान अवैध करेंसी से सम्बंधित विवादों में घिरे हैं। 2011 में, उन्हें दिल्ली के इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अनिर्धारित 125,000 डॉलर(89.1 लाख रूपये) के साथ पाया गया था। हालाँकि उस समय उन्होंने दवा किया था के वो इतना अमाउंट लेकर इसलिए जा रहे हैं क्योंकि वह अपने ग्रुप के साथ ट्रेवल कर रहे हैं।

आपका क्या कहना है इस बारे में, टिप्पणियों में मुझे बताइये।