विद्या बालन ने कभी अपनी फिल्मों में एक्सपेरिमेंट करना बंद नहीं किया, और यही हमेशा से उनकी खासियत रही है। वह अपनी करियर में कईं अलग अलग रोल निभा चुकी हैं, फिर चाहे डर्टी पिक्चर में सिल्क स्मिता का बोल्ड अवतार हो या फिर कहानी में एक माँ की भूमिका, उनकी फिल्मों ने हमें महिला के हर रूप से रूबरू करवाया है।

इस साल 40 की हुई विद्या ने, हाल ही में, फिल्मफेयर के साथ हुई बातचीत में बताया के कैसे बढ़ती उम्र महिलाओं को ज़्यादा खुश और कॉंफिडेंट बना देती है।

उन्होंने कहा-

40 के बाद महिलाएँ ज़्यादा हॉट और नॉटी हो जाती हैं। आम तौर पर हमें थोड़ा शर्मिला रहना, और सेक्स को एन्जॉय ना करना सिखाया जाता है। लेकिन ऐसा इसलिए कहते हैं के महिलाएँ उम्र के साथ बेहतर हो जाती हैं, क्योंकि वह सब परवाह छोड़ कर अपने बारे में सोचने लगती हैं। और ये ख़ुशी की बात है, क्योंकि बेफिक्रे होने में सबसे ज़्यादा मज़ा है।

विद्या ने बात तो बिलकुल सही की है। वैसे बेफिक्रे होने की कोई उम्र नहीं होती है, हम किसी भी उम्र में खुलकर, बिना परवाह के ज़िन्दगी जी सकते हैं, अपने लिए।

आपका क्या कहना है इस बारे में?