साल 2018 बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के लिए शादियों का सीज़न रहा है। और अगर आपको लगता है ये सिलसिला ख़त्म हो चुका है, तो मैं आपको बता दूँ के एक और जोड़ी जल्द ही बंधने वाली है शादी की बंधन में। मैं बात कर रही हूँ मशहूर सिंगर नीति मोहन और एक्टर निहार पंड्या की। ये जोड़ी हाल ही में द कपिल शर्मा शो में नज़र आई, और खुलासा किया कि वे वैलेंटाइन डे के दिन यानी 14 फरवरी को शादी के बंधन में बंधेंगे। मणिकर्णिका के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने वाले निहार ने अपनी लव स्टोरी के बारे में भी बताया और ये भी बताया के कैसे शुरू हुई नीति और उनकी कहानी ।
मेरा एक दोस्त अस्मा का मेंबर था, जिस बैंड से मीठी ने अपने करियर की शुरुआत की थी। मैंने उससे हमारा परिचय कराने के लिए कई बार कहा, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ। कोइन्सिडेंटली मैं उससे लगभग एक साल पहले उसी दोस्त की शादी में गोवा में मिला, और तभी से हमारी कहानी शुरू हो गयी।
अब मैं नीती और निहार की शादी की तस्वीरें देखने का इंतजार कर रही हूँ, और आप?
Related Stories
Trending Today