MissMalini logo

लगता है बॉलीवुड में अभी खुश खबरियों का मौसम चल रहा है। कल एकता कपूर ने हमें नए मेहमान की आने की खुशखबरी दी, और अब समीरा रेड्डी भी लेकर आई है एक नयी खुशखबरी। समीरा दूसरी बार माँ बनने वाली है। कल रात समीरा ने लैक्मे फैशन वीक में शिरकत की, जहाँ उनका बेबी बम्प साफ़ नज़र आ रहा था। वाइट टीशर्ट- ब्लैक पैंट और ग्रीन कार्डिगन में अपने प्रेगनेंसी ग्लो के साथ समीरा काफी खूबसूरत दिख रही थी।

यहाँ देखें तसवीरें-

स्पॉटबॉय के साथ बात करते हुए समीरा ने अपनी प्रेगनेंसी का खुलासा किया था।

उन्होंने कहा-

मैं 4 महीने प्रेग्नेंट हूँ। ये प्लांड बेबी है। और यही वजह है के मैंने पिछले कुछ प्रोजेक्ट्स के लिए मना कर दिया। आकाश और मैं चाहते थे के हमारा दूसरा बेबी २०१९ में हो। मेरी ड्यू डेट जुलाई में है।

समीरा और अक्षय को हम सभी की तरफ से बहुत बहुत बधाइयाँ।