MissMalini logo

सुरभि ज्योति, पर्ल वी पुरी और अनीता हसनंदानी का शो नागिन 3, टीवी पर चल रहे सबसे ज़्यादा पसंद किये जाने वाले शोज में से एक है। पहले कहा जा रहा था के माहिर और बेला की ये लव स्टोरी फरवरी में खत्म हो जाएगी… और नागिन की जगह कवच 2 ले लेगा।

लेकिन अब, नयी रिपोर्ट्स के अनुसार, नागिन के फैंस के लिए एक खुशखबरी है, क्योंकि शो को ख़त्म करने की डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। जी हाँ! अब आप इस सुपरनैचरल शो का मज़ा मई तक ले पाएँगे। शो को आगे इसलिए बढ़ाया जा रहा है, क्योंकि मेकर्स कवच का दूसरा भाग, आईपीएल ख़त्म होने के बाद शुरू करना चाहते हैं। जिन्हे नहीं पता है उन्हें बता दूँ, के फेमस क्रिकेट टूर्नामेंट, 23 मार्च से शुरू होगा और मिड मई तक चलेगा। शो को आगे बढ़ाने का दूसरा कारण ये भी है के अभी कवच की कास्टिंग नहीं हुई है और उसमे कुछ समय लगेगा।

इस सीरियल की बात करें तो नागिन 3 पिछले साल 2 जून 2018 को लॉन्च किया गया था। इसका पहला सीज़न 7 महीने , और दूसरा 8 महीने चला था। देखा जाए तो नागिन का अभी वाला सीज़न सबसे ज्यादा चला हुआ सीज़न बन चुका है।

अगर आपने नागिन के तीनों सीज़न फॉलो किये हैं तो मुझे बताइये कौनसा सीज़न है आपका पसंदीदा|