साल 2018 की तरह ये साल भी है शादियों का साल, और इस साल जो टीवी एक्टर शादी का लड्डू खाने वाली हैं वो है मोहेना कुमारी। स्टार प्लस के शो, ये रिश्ता क्या कहलाता है में, कीर्ति की भूमिका निभाने वाली लोकप्रिय टीवी एक्ट्रेस, मोहेना कुमारी ने गोवा में, सुयश रावत से सगाई कर ली। और उनकी सगाई की तसवीरें फैंस को गदगद कर रहे हैं।मोहना अपनी सगाई में बहुत खूबसूरत लग रही थी। उन्होंने पेस्टल कलर का लेहेंगा पहना था, जिसमे वह एक राजकुमारी की तरह दिख रही थी।
इसके अलावा , जो इस गोवा की खूबसूरत महफ़िल की जान रहे, वो थे मोहेना के कोस्टार्स शिवांगी जोशी और मोहसिन खान। उन्होंने दिल धड़कने दो के गाने गल्लां गुड़ियाँ पर डांस किया, और यह एक बहुत ही अद्भुत दृश्य था। जहाँ शिवांगी ने बेज और पेस्टल ग्रीन कलर का लेहेंगा पहना था, वहीँ मोहसिन गुलाबी सूट में दिखे। आपको बता दूँ के कायरा के नाम से मशहूर मोहसिन और शिवांगी काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
आपको कैसा लगा कायरा का ये डांस, टिप्पणियों में मुझे बताइये।
Related Stories
Trending Today