टीवी एक्टर, अनस राशिद, जो दिया और बाती के सूरज राठी के नाम से जाने जाते हैं, वह पिता बन चुके हैं। उन्होंने कल यानी 11 फरवरी को अपनी नन्ही परी का स्वागत किया। अनस ने हिना इक़बाल से 2017 में शादी की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के ज़रिये अपने फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की।
यहाँ देखें वीडियो-
खुशखबरी बहार आने के बाद बॉलीवुड लाइफ ने अभिनेता से संपर्क किया और उनकी भावनाएँ और लाइमलाइट से दूर होने की वजह जानी।
अनस ने जवाब देते हुए कहा –
यह दुनिया में सबसे अद्भुत भावना है। मेरा परिवार इससे बहुत खुश है। गर्भवस्था भी एक प्रमुख कारण है जिस वजह से मैंने कोई भी नए प्रोजेक्ट नहीं लिए।
अनस ने पिंकविला के साथ बातचीत में बेटी होने की इच्छा और बेटी के नाम का खुलासा किया।
उन्होंने कहा-
यह मेरी इच्छा थी के मैं एक बच्ची का पिता बनूँ और अब या सच हो गया है। बेटी का नाम अयात अनस राशिद रखा है।
आपको बता दूँ के हिना उम्र में अनस से 14 साल छोटी है। 38 साल के अभिनेता ने सितम्बर 2017 में हिना इक़बाल से लुधियाना में निकाह किया था। हिना अनस के होमटाउन, पंजाब के मटेरकोटला की ही रहने वाली हैं।
अनस और हिना, माता पिता बनने के इस नए सफर के लिए आपको बहुत बहुत शुभकामनाएँ