जब सारा अली खान ने अनजाने में, कॉफी विद करण पर ये कह दिया था, के वो कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहेंगी, तभी से बॉलीवुड की एक नयी जोड़ी बनने का अनुमान लगाया जा रहा था। और फिर कार्तिक को कईं मौकों पर सारा के बारे में बात करते हुए देखा गया है। लेकिन अब लगता है की कार्तिक और सारा की लाइफ में कोई क्यूपिड बनकर आया है।
नहीं नहीं, मैं रियल नहीं रील लाइफ की बात कर रही हूँ। हम डेट के बारे में तो नहीं कह सकते, लेकिन हम इन्हे स्क्रीन पर रोमांस करते हुए ज़रूर देख पाएंगे। क्योंकि इम्तिआज़ अली ने, अपनी बहुचर्चित फिल्म, लव आज कल के सीक्वल के लिए, इस जोड़ी को साइन कर लिया है।
कार्तिक ने टाइम्स नाऊ को इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा की इम्तिआज़ अली उनके पसंदीदा फिल्ममेकर्स में से एक हैं, और उन्हें ख़ुशी है के वह आखिरकार उनके साथ काम कर रहे हैं।
फिल्म में रणदीप हुड्डा भी हैं और शूटिंग अगले सप्ताह से दिल्ली में शुरू होने की उम्मीद है। ऐसी अटकलें थीं कि, सैफ अली खान लव आज कल 2 के लिए, ऋषि कपूर की भूमिका में कदम रखेंगे, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि वह फिल्म का हिस्सा नहीं हैं।
वैसे देखा जाए तो कार्तिक और सारा एक दूसरे के साथ काफी अच्छे लगेंगे। आपका क्या कहना है?
Related Stories
Trending Today