सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में बड़े दिनों बाद छाने वाला है खुशियों का मौसम, क्योंकि हमारे प्यारे कार्तिक (मोहसिन खान) और नायरा (शिवांगी जोशी) एक बार फिर बंधने वाले हैं शादी के बंधन में। कल हमने आपको बताया था के कायरा की ज़िन्दगी में इतने उतार चढ़ाव आने के बाद, दोनों फिर एक होने वाले हैं। और हमारे पास आप सभी के लिए, कार्तिक और नायरा की हल्दी की रसम की कुछ प्यारी तसवीरें भी है।
इन तस्वीरों में दूल्हा दुल्हन एक रंग के कपड़ो में नज़र आ रहे हैं। साथ ही उनकी हल्दी की रस्म में गर्ल गैंग का एक डांस भी होगा, जिसमे कीर्ति भी शामिल होगी। हालाँकि नक्श इस शादी के खिलाफ है, लेकिन एक भाई अपनी बहन की खुशियों में शामिल ना हो ऐसा हो सकता है क्या?
है ना कितनी खूबसूरत तसवीरें! आपका क्या कहना है?
Related Stories
Trending Today