उड़ान, कलर्स चैनल के सबसे ज़्यादा पसंद किये जाने वाले शोज़ में से एक है। ये शो 5 सालों से चलता आ रहा है, लेकिन इसकी स्टोरी लाइन और प्लॉट ट्विस्ट ने लोगों को अभी तक बाँध कर रखा है। चकोर और सूरज की भूमिका निभा रहे, मीरा देओस्थले और विजेंद्र कुमेरिया आज हर घर में पहचाने जाने लगे हैं। लेकिन मीरा के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। और वो ये मीरा लेने वाली है उड़ान से विदाई। जी हाँ, आपने सही पढ़ा! 3 साल से चकोर की भूमिका से सबका दिल जीतने वाली मीरा जल्द ही सीरियल छोड़ने वाली हैं।
ख़बरों की अनुसार मीरा को लीप की बाद, 18 साल के बच्चे की माँ की भूमिका निभानी होगी, जिसकी वजह से उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया। और अब मेकर्स ने चकोर का किरदार निभाने की लिए दूसरी अभिनेत्री को फाइनलाईज़ कर लिया है। टैली चक्कर की रिपोर्ट की अनुसार, तोरल रसपुत्रा चकोर का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगी। तोरल इससे पहले बालिका वधु और मेरे साई में भी नज़र आ चुकी हैं।
आपका क्या कहना है शो की इस बदलाव की बारे में?
Related Stories
Trending Today