पॉपुलर शो इश्क़ में मरजावा के लीड एक्टर, और रियलिटी शो किचन चैंपियन के होस्ट अर्जुन बिजलानी एक खतरनाक कार दुर्घटना का शिकार होते हुए बचे। अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो शेयर करके इस बात की जानकारी की। उन्होंने बताया के शूट पे जाते समय उनका ध्यान गया, और उन्होंने देखा के किसीने उनके कार के कुछ नट निकाल दिए हैं, और वो एक बड़े एक्सीडेंट का शिकार होते होते बच गए।
उन्होंने एक और स्टोरी डाली और और उसमे कहा – ‘मैं बस बागवान का शुक्रिया करना चाहता हूँ के कुछ गलत नहीं हुआ और मैंने सही समय पर नट चेक कर लिए। मैं कुछ ज़्यादा नहीं कहना चाहता हूँ। मैं इसकी जड़ तक जाऊंगा, लेकिन ये बहुत ही डरावना था।
ये काफी भयानक था। मुझे याद है की 4-5 दिन पहले मैं लोनावला में था, और कार मेरे ही साथ थी, और अगर ऐसा कुछ होता तो मेरे साथ मेरा बीटा और पत्नी भी थी। यह काफी डरावना है। मर्सिडीज़ से जो लड़का आया था उसने चेक किया और बताया के किसीने जानबूझ के नट ढीले किये हैं, क्योंकि बोल्ट इस तरह से बनाए गए हैं की अगर आप तेज़ स्पीड में भी कार चला रहे होंगे तब भो वो ढीले नहीं होते, टाइट हो जाते हैं’
ये बहुत ही सीरियस इशू है, और इसके लिए कड़े से कड़े एक्शन लेना बहुत ज़रूरी है, आपका क्या कहना है?
Related Stories
Trending Today