टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल ने 13 मई को बेटे को जन्म दिया। फिल्म निर्माता, मोहित हुसैन और छवि की पहले से ही छह साल की बेटी है। उन्होंने अपने बेटे का नाम अरहाम हुसैन रखा है।
छवि ने इंस्टाग्राम के ज़रिये अपने नन्हे शहज़ादे के आने की खुशखबरी दी। उन्होंने नन्हे अरहाम का हाथ पकड़े हुए एक प्यारा सा फोटो पोस्ट किया, और लिखा, “13 तरीक को बेबी बॉय अरहान आ चुका है। आप सभी की शुभकामनाओं के लिए बहुत बहुत शुक्रिया। मैं अभी भी हॉस्पिटल में हूँ, और ठीक हूँ, और जल्द ही अपनी डिलीवरी की स्टोरी शेयर करूंगी। #बेबीबॉय”
आपको बता दूँ के छवि ने प्रेगनेंसी के 10वे महीने में अपने बेटे को जन्म दिया, इसके साथ उन्होंने, प्रेगनेंसी के बहुत से मिथ को तोड़ा है। इतना ही नहीं, पूरे प्रेगनेंसी के दौरान छवि अपनी जर्नी, अपनी ख़ुशी, अपना एक्सपीरियंस, अपनी परेशानियाँ सब कुछ सोशल मीडिया पे शेयर करती रही हैं, और उनकी ये सोशल मीडिया पोस्ट्स कईं नयी माँओं के लिए मददगार साबित हुई हैं।
अगर आप भी माँ बनने वाली हैं, या बच्चा प्लान कर रही हैं तो छवि की सोशल मीडिया पोस्ट्स ज़रूर देखिएगा।
Related Stories
Trending Today