बॉलीवुड में पिछले साल से ही, चारों तरफ खुशियों फैली हुई हैं। कईं खुशियों की शहनाई गूँज रही है और कईं खुशियों की किलकारियाँ। और ऐसी ही एक एक्ट्रेस जिनके यहाँ जल्द ही किलकारियाँ गूंजने वाली हैं, वो है समीरा रेड्डी। समीरा ने एक इंटरव्यू में अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा की थी। और तभी से मॉमी- टू-बी, अपने बेबी बम्प के साथ सोशल मीडिया पर खुद की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर रही हैं। और ये मानना पड़ेगा, के वह पहले से कहीं ज्यादा खूबसूरत दिख रही है!
आपको बता दूँ, समीरा और उनके पति, अक्षय वर्दे का एक 4 साल का बेटा भी है, जिसका नाम हंस वर्दे है, और समीरा और अक्षय दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं।
अभिनेत्री ने हाल ही में अपनी गोदभराई मनाई, और उत्सव की कुछ प्यारी तसवीरें शेयर की। तस्वीरों में समीरा ग्लो कर रही हैं और माँ बनने की ख़ुशी उनके चेहरे पर साफ़ झलक रही है। अपनी गोदभराई में समीरा ने कांजीवरम साड़ी पहनी थी, जिसमें वह बहुत खूबसूरत नज़र आ रहीं थी।
https://www.instagram.com/p/By2NlzzjK-_/
है ना कितनी प्यारी तसवीरें?
Related Stories
Trending Today