MissMalini logo

फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में जोड़ियाँ कब बनती है और कब टूट जाती है पता ही नहीं चलता। और ऐसी ही जोड़ी जिनका हाल ही में ब्रेकअप हुआ है, वो हैं सीरियल शक्ति: अस्तित्व के एहसास की’ के एक्टर्स विवियन डिसेना और गरिमा जैन

आपको बता दूँ, विवियन की शादी उनकी को-स्टार वाहबिज दोराबजी से हुई थी, लेकिन दोनों के रिश्ते में परेशानियों के चलते, दोनों अलग हो गए। जिसके बाद कईं मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया था के विवियन अपनी दूसरी को-एक्टर, गरिमा जैन को डेट करने लगे हैं, हालाँकि पूछे जाने पर दोनों ने हमेशा एक दूसरे को दोस्त ही बताया।

रिपोर्ट्स की मानें तो विवियन और गरिमा का रिश्ता काफी आगे बढ़ चुका था, यहाँ तक की विवयन, गरिमा को अक्सर महंगे गिफ्ट्स भी देते रहते थे। इतना ही नहीं, उन्होंने गरिमा को कार और आईफ़ोन तक तोहफे में दिया था।

लेकिन अब, स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के अनुसार विवयन और गरिमा का ब्रेकअप हो चुका है, यहाँ तक की ब्रेकअप होने के वजह से गरिमा उनके शो ‘शक्ति’ से भी किनारा कर चुकी हैं, क्योंकि उन्हें विवयन की मौजूदगी से अनकम्फर्टेबल फील होता था।

अभी तक विवियन के तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है।

वैसे, आपका क्या कहना है इंडस्ट्री के बनते बिगड़ते रिश्तों के बारे में?