हर किसी की ज़िन्दगी में प्यार बहुत ही ख़ास एहसास होता है। और अगर कोई आपको प्यार करने वाला मिल जाता है तो ज़िन्दगी पूरी सी लगने लगती है, हैना? और बात करें सेलेब्रिटीज़ लव स्टोरीज की, तो बहुत सी लव स्टोरीज़ हमेशा से हमारे लिए एक एक्साम्प्ल रही है। उन्ही में से एक लव स्टोरी है बिगबॉस 3 के कंटेस्टेंट्स तनाज़ ईरानी और बख्तियार ईरानी की।
https://www.instagram.com/p/BqtajWHD6dF/
तनाज़ और बख्तियार हमेशा से ही लवी डवी कपल रहे हैं। ये दोनों एक दूसरे पे प्यार बरसाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। और दोनों ने एक बार फिर एक दूसरे के लिए कुछ स्पेशल किया। तनाज़ और बख्तियार ने एक दूसरे के लिए टैटू बनवाया है, जहाँ तनाज़ ने अपने हाथ पर बख्तियार का नाम लिखवाया है, वहीँ बख्तियार ने सारी हदें पार करते हुए, अपनी पीठ पर तनाज़ का चेहरा बनवाया है। और सच कहूँ तो ये टैटू देखकर मेरे होंश उड़ गए।
यहाँ देखिये उनके टैटू-


https://www.instagram.com/p/Bz-FJktB56D/
कितना शानदार टैटू है ना?