नलिनी नेगी, जो पॉपुलर शो नामकरण में रिया मेहता का किरदार निभा चुकी हैं, वह इन दिनों चर्चाओं में है। नलिनी ने अपनी रूममेट प्रीती राणा पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एफआईआर भी दर्ज करवा दी है। नलिनी के अनुसार ये हादसा कुछ दिन पहले हुआ था, जब एक्ट्रेस ने प्रीती और उसकी मम्मी स्नेहलता राणा को अपना घर खाली करने का कहा था, क्योंकि नलिनी के मम्मी पापा वापस आने वाले थे।
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार, नलिनी और प्रीती कुछ साल पहले एक फ्लैट में रहते थे, लेकिन बाद में नलिनी दूसरे घर में अकेले रहने चली गयी। लेकिन प्रीती को रहने के लिए जगह नहीं मिल रही थी, इसलिए उसने नलिनी से थोड़े समय के लिए उसके घर रहने की रिक्वेस्ट की। नलिनी अपनी दोस्त की ये रिक्वेस्ट मान गयी।
नलिनी ने कहा-
सिर्फ कुछ हफ्ते की बात थी इसलिए मैं प्रीती की रिक्वेस्ट मान गयी, मेरा फ्लैट 2 बीएचके है इसलिए मेरी प्राइवेसी में भी कोई अड़चन नहीं आ रही थी। और मेरे मम्मी पापा भी दीदी की शादी के लिए दिल्ली गए हुए थे।
नलिनी ने आगे बताया के उनके मम्मी पापा वापस आने वाले थे इसलिए उन्होंने प्रीती को घर खाली करने के लिए कहा।
नलिनी ने कहा –
कुछ ही दिन में प्रीती की मम्मी भी हमारे साथ आकर रहने लगी, मुझे लगा के वो घर खली करवाने में उसकी हेल्प करने आई हैं। लेकिन पिछले हफ्ते जब मैं जिम जा रही थी, तब प्रीती की मम्मी बिना किसी वजह मुझसे बहस करने लगी। मैंने उनसे पुछा भी के क्या हुआ है, लेकिन वो मुझसे गंदी तरह बात करने लगी। उसके बाद उन्होंने प्रीती को बुलाया और कहा के मैं उनसे बुरी तरह बात कर रही हूँ। प्रीती आई और वो भी मुझपे चिल्लाने लगी। मैं प्रीती को अपनी बात समझा ही रही थी के उसकी मम्मी ने मुझपे ग्लास से हमला कर दिया। और फिर दोनों मुझे बुरी तरह मारने लगे।
यहाँ देखिये तसवीरें-
नलिनी ने ये भी बताया के प्रीती और उसकी मम्मी उसे इसलिए मार रहे थे क्योंकि नलिनी एक्ट्रेस है और इसलिए वो दोनों उसका चेहरा बिगाड़ना चाहते थे।