नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली की जोड़ी ने काफी सुर्खियाँ बटोरी थी, फिर चाहे वो उनके रिलेशनशिप को लेकर हो, या फिर ब्रेकअप को लेकर। वैसे, इस बात से तो सभी सहमत होंगे के ये दोनों एक दूसरे के साथ काफी अच्छे लगते थे। लेकिन इनका प्यार भी ज़्यादा दिन नहीं चला, और वो जोड़ी जो एक दूसरे पे प्यार बरसाते हुए नहीं थकती थी, वो अलग हो गयी।
ब्रेकअप के बाद नेहा ने तो अपने सोशल मीडिया पे अपनी सारी फीलिंग्स बाहर निकाल दी थी, लेकिन हिमांश ने इस बारे में कुछ नहीं कहा। पर अब लगता है यारियाँ एक्टर अपनी पास्ट रिलेशनशिप के बारे में बात करने के लिए तैयार हैं। हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू में हिमांश ने अपनी और नेहा की रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात की।
लगभग एक साल हो चुका है इस चीज़ को, और मुझे कभी इस बारे में बात करने का मन नहीं हुआ। जो हुआ सो हुआ, मैं उसे अब बदल नहीं सकता। मैं अभी भी नेहा की रेस्पेक्ट करता हूँ, और चाहता हूँ के उसके साथ सब अच्छा हो। बुरे वक़्त में हम एक दूसरे की इज़्ज़त करना बंद नहीं कर देते हैं। वो एक शानदार कलाकार है, और बहुत अच्छी इंसान है। आए जस्ट विश वो ज़िन्दगी में जो चाहे उसे मिल जाए।
जब हिमांश से पुछा गया के अगर मौका मिले तो क्या वो नेहा से काम करेंगे?
क्यों नहीं? मैं अच्छे काम के लिए मना क्यों करूँगा। अगर अच्छा ऑफर आता है, तो एक प्रोफेशनल होने के नाते मैं उनके साथ ज़रूर काम करूँगा। हमारा सॉन्ग, ओ हमसफ़र (2018) बड़ा हिट था और उसे बहुत व्यूज़ मिले थे। लोग आज भी उसके बारे में अच्छा बोलते हैं। तो मैं कभी एक इंटरेस्टिंग प्रोजेक्ट पर नेहा के साथ काम करने के लिए मना नहीं करूँगा।
इस बारे में आपका क्या कहना है? कमैंट्स में मुझे बताइये।
Related Stories
Trending Today