बालाजी टेलीफिल्म्स के शो कसौटी ज़िन्दगी की को लोग बहुत ज़्यादा पसंद कर रहे हैं, फिर चाहे वो उसकी कहानी को लेकर हो या उसके किरदारों को लेकर, और उनमे ही एक किरदार ऐसा है जिसके बिना कसौटी अधूरी है, मैं बात कर रही हूँ कोमोलिखा की।
उर्वशी ढोलकिया ने कोमोलिका का किरदार इतना शानदार निभाया था, के उन्होंने नई आने वाली कोमोलिका के लिए बार बहुत हाई कर दिया। और नई कोमोलिका बनकर आई हिना खान। हिना के कोमोलिका के अवतार ने हर किसी का दिल जीत लिया था। कुछ टाइम हिना ने शो में काम किया लेकिन अपने बॉलीवुड कमिटमेंट्स के चलते उन्हें शो बीच में ही छोड़ना पड़ा।
हिना के शो से जाते ही ये जानने के लिए बहुत एक्साइटेड थे के अब कौनसी एक्ट्रेस कोमोलिका की भूमिका निभाएगी। कुछ ही दिन पहले ये खबर आई थी के शो में आमना शरीफ कोमोलिका की भूमिका निभाएगी। जबसे ये खबर आई थी तभी ये मैं ये जानने का इंतज़ार कर रही थी के आमना कोमो स्वैग में कैसी नज़र आएंगी। और आज हम सबका ये इंतज़ार ख़त्म हुआ, क्योंकि हाल ही में आमना का कोमोलिका के रूप में फर्स्ट लुक रिलीज़ हुआ है।
आपका क्या कहना है नई कोमोलिका के बारे में ?
Related Stories
Trending Today