बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान चाहे कितनी भी सुपरहिट फिल्में कर ले, एक सवाल जो उनका पीछा कभी नहीं छोड़ता है वो ये है के सलमान आखिर शादी कब करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस हो, अवॉर्ड शोज़ हों या फिर कोई और इवेंट हो, ये सवाल सलमान के साथ परछाई की तरह घूमता है। लेकिन क्या आप ये जानते हैं के सलमान की शादी होने वाली थी, यहाँ तक की सबमे कार्ड्स भी बँट गए थे, पर शादी से 5-6 दिन पहले उन्होंने शादी से इंकार कर दिया।
हाल ही में इस बात का खुलासा हुआ कपिल शर्मा के शो, ‘द कपिल शर्मा शो’ में, जहाँ प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हाउसफुल 4 की कास्ट के साथ फिल्म का प्रमोशन करने पहुँचे थे। साजिद ने बताया 1999 में सलमान अपनी लाइफ के ऐसे फेज़ में थे जब वह शादी करना चाहते थे, और उनके पास दुल्हन भी थी।
सलमान को 1999 में शादी करने का भूत चढ़ा था। उसके पास ऑलरेडी लड़की थी, मुझे मेरे लिए ढूंढनी थी। सलमान के पापा का बर्थडे 18 नवंबर को था, तो हमने सेम डे शादी करने का डिसाइड किया। सब कुछ सेट था, यहाँ तक की कार्ड्स भी भेज दिए गए थे। ड्यू डेट के 5-6 दिन पहले, उसने कहा, ‘मुझे मूड नहीं है’। उसका माइंड चेंज करने के बाद, वो मेरी शादी में स्टेज पर आया और कान में बोला, ‘बाहर एक कार खड़ी है, ले और भाग जा’।
है ना शॉकिंग बात। आपका कए कहना है इस बारे में?
Related Stories
Trending Today