ब्रेकिंग न्यूज़, ब्रेकिंग न्यूज़, ब्रेकिंग न्यूज़, बिगबॉस ने सिद्धार्थ शुक्ला को हिंसा का प्रयोग करने की वजह से कर दिया है घर से बाहर। जी हाँ आपने सही पढ़ा, बिगबॉस 13 के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट घर से बेघर हो चुके हैं। अब आप सभी सोच रहे होंगे के ये कैसे हुआ, तो मैं आपको बता दूँ, के बिगबॉस ने घर वालों को कैप्टैन्सी टास्क दिया था, जिसमें गार्डन एरिया को गोदाम में तब्दील कर दिया गया था। और बीबी 13 के हर टास्क की तरह इस टास्क में भी घर वालों ने झगड़ा करना शुरू कर दिया, ये झगड़ा कब हाथापाई और हिंसा में बदल गया पता ही नहीं चला। और इस हिंसा में सिद्धार्थ के द्वारा माहिरा शर्मा को चोट पहुँच गयी। बस फिर क्या था, बिगबॉस ने सारे कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई, और सिद्धार्थ को खुद घर से बेघर कर दिया।
Next Episode Promo pic.twitter.com/dIoYKWgMbA
— Bigg Boss Fever (@BiggBossFever) November 4, 2019
सिद्धार्थ को फिलहाल तो घर से बेघर कर दिया गया है, लेकिन, जैसा की आप सभी जानते हैं, के बिगबॉस का ये सीज़न फुल ऑन ट्विस्ट और टर्न्स से भरा है, तो अब खबर आ रही है के सिड घर से बेघर नहीं होंगे, बल्कि देवोलीना भट्टाचार्य और रश्मि देसाई के साथ सीक्रेट रूम में जाएंगे।
आपको क्या लगता है, क्या सिद्धार्थ सच में अपने घर चले जाएंगे, या वापस सीक्रेट रूम में आएँगे?
Related Stories
Trending Today