बालाजी टेलीफिल्म्स के पॉपुलर शो, कसौटी ज़िन्दगी की में चल रहा है हाई वोल्टेज ड्रामा। जहाँ अभी हमने देखा के कोमोलिका (आमना शरीफ) अपने कोमो स्वैग के साथ एक बार फिर आ गई है अनुराग (पार्थ समथान) और प्रेरणा (एरिका फर्नांडिस) को अलग करने। कोमोलिका के आते ही अनुराग का एक्सीडेंट हो गया, और उसकी याद्दाश्त चली गई, और इसीलिए कोमो का अनुप्रे को अलग करने का प्लान और ज़्यादा आसान हो गया।
लेकिन वो कहते हैं ना, दो प्यार करने वालों को कोई अलग नहीं कर सकता है, इसीलिए प्रेरणा ने भी ये ठान लिया के वो अपने प्यार को वापस पाकर रहेंगी। अब भई ये बात कोमोलिका को कैसे हज़म हो जाती, इसीलिए वो प्रेरणा को अनुराग से दूर करने के लिए एक और साज़िश रचेगी, और शर्मा हाउस में आग लगवा देगी, जिससे प्रेरणा और उसका परिवार बेघर हो जाएगा।
प्रेरणा और उसका परिवार बेघर होने के बाद अपने गाँव जाने का फैसला करेंगे, लेकिन उसी समय अनुराग आ जाएगा। अनुराग प्रेरणा को बासु मैंशन ले आएगा और वीणा से कहेगा के ये उसी के घर जैसा है। इतना ही नहीं, अनुराग, प्रेरणा को जॉब भी देगा, और इसी तरह कोमोलिका का प्लान नाकामियाब हो जाएगा।
ये सब देखकर कोमोलिका का क्या रिएक्शन रहेगा, ये देखना दिलचस्प होगा।
Related Stories
Trending Today