बिगबॉस 13 के ड्रामे और झगड़ों में जब हमें प्यार और दोस्ती देखने को मिलती है तो बहुत अच्छा लगता है। लेकिन वो कहते हैं ना, बिगबॉस का घर बहुत ही अनोखा और अजीब है, यहाँ कब दोस्ती, दुश्मनी में बदल जाए पता ही नहीं चलता। ऐसी ही एक दोस्ती है बीबी 13 के जय वीरू, सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज़ की। सिद्धार्थ और असीम के घर में काफी लोगों से झगड़े हो चुके हैं, और हर झगड़े में दोनों एक दूसरे के साथ टिके रहे। लेकिन अब इन दोनों की ही दोस्ती में दरार आने लगी है।
हाल ही में हमने देखा के सिड और असीम की आरती सिंह को लेकर लड़ाई हुई थी, लेकिन दोनों फिर से अपने झगड़े सुलझा कर एक हो गए थे। लेकिन अब एक बार फिर बैडरूम ड्यूटी को लेकर इन दोनों दोस्तों में झगड़ा हो चुका है, और ये झगड़ा सुलझते हुए नहीं नज़र आ रहा है, क्योंकि इस बार बात हाथापाई तक आ चुकी है। जी हाँ, हमारे जय वीरू इस लड़ाई में एक दूसरे को धक्का देते हुए नज़र आ रहे हैं। आपको बता दूँ, बैडरूम ड्यूटी को लेकर इस झगड़े की शुरुआत शहनाज़ गिल और असीम के बीच हुई थी, और इस झगड़े की आग कब असीम और सिद्धार्थ के बीच लग गयी पता ही नहीं चला।
तो देखा आपने, किस तरह सिड और असीम ने गरमा गर्मी में एक दूसरे को धक्का मार दिया।
आपको क्या लगता है, क्या इस बार सिद्धार्थ और असीम का ये झगड़ा सुलझ पाएगा, या ये दोनों भी हो जाएंगे एक दूसरे से दूर?
Related Stories
Trending Today