MissMalini logo
Hritik Roshan, Deepika Padukone, (Source: Instagram | @hritikrohan, @deepikapadukone)
Hritik Roshan, Deepika Padukone, (Source: Instagram | @hritikrohan, @deepikapadukone)

बॉलीवुड सेलेब्रिटिज़ की रियल लाइफ जोड़ी तो हमें बहुत पसंद होती है, लेकिन कुछ सेलेब्रिटिज़ ऐसे होते हैं जिन्हे हम रील लाइफ में साथ देखना चाहते हैं। ऐसी ही एक जोड़ी है ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की। पर्सनली कहूँ, तो वैसे तो दीपिका और ऋतिक को मैंने कभी साथ नहीं देखा था, और मैं बस इमैजिन करती थी के ये लोग साथ में कितने ज़्यादा अच्छे लगेंगे। लेकिन हाल ही में मेरे इमैजिनेशन को तस्वीर मिल गई।

दरअसल कुछ समय पहले रोहिणी अय्यर ने एक बॉलीवुड पार्टी रखी थी, जिसमे बहुत से सेलेब्रिटिज़ मौजूद थे। इसी पार्टी से रोहिणी ने दीपिका और ऋतिक के साथ एक तस्वीर शेयर की, और सच कहूँ तो ये दोनों मेरे इमैजिनेशन से भी भी ज़्यादा अच्छे लगते हैं साथ में।

यहाँ देखिये तस्वीर-

कितने प्यारे लग रहे हैं ना ये दोनों साथ में?

दीपिका और ऋतिक की इस तस्वीर से अभी तक हम ओवरकम नहीं कर पाए थे, और आज हमें उसी पार्टी से उनका एक और वीडियो देखने को मिला। इस वीडियो में ऋतिक, दीपिका को अपने हाथों से केक खिला रहे हैं।

यहाँ देखिये वीडियो-

हाय! इस वीडियो ने मेरा तो दिन बना दिया, आपका क्या कहना है?