Himanshi Khurana and Shehnaaz Gill (Source: Instagram | @iamhimanshikhurana; @shehnaazgill)
Himanshi Khurana and Shehnaaz Gill (Source: Instagram | @iamhimanshikhurana; @shehnaazgill)

शहनाज़ गिल और हिमांशी खुराना की कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में तो हम सभी को पता है। इनके बीच की कहानी बिगबॉस 13 में नहीं बल्कि उसके बहुत टाइम पहले ही शुरू हो गई थी। हाल ही में, सना के पापा, संतोख सिंह ने स्पॉटबॉय  के साथ इंटरव्यू में बताया था के हिमांशी ने शहनाज़ को इतना टॉर्चर कर दिया था के उसने सुसाइड करने की कोशिश की थी।

सना के पापा ने कहा-

हिमांशी ने मेरी बेटी को इस हद तक टॉर्चर किया था के उसने सुसाइड करने की कोशिश की थी। उनकी कॉन्ट्रोवर्सी के बाद जब भी शहनाज़ अपने सोशल मीडिया पर कोई पिक्चर पोस्ट करती थी तो उसपर 100 कमैंट्स आते थे, जिसमे से 90 गालियों से भरे रहते थे, जो हिमांशी की पीआर टीम करती थी। हिमांशी इंडस्ट्री में 15 साल से थी, और शहनाज़ उस समय सिर्फ डेढ़ साल पहले ही आई थी। तो ये लड़की ध्यान रखती थी के सना को काम ना मिले। ऐसा भी टाइम आ गया था जब लोग मेरी बेटी को काम के लिए बुलाते थे, लेकिंन बाद में ये बोलकर घर भेज देते थे के आप चले जाओ हमने किसी और को ले लिया है।

BiggBoss 13 , (Source: Instagram | @shehnaazgill, @iamhimanshikhurana)
BiggBoss 13 , (Source: Instagram | @shehnaazgill, @iamhimanshikhurana)

संतोख सिंह जी ने आगे कहा-

सब कुछ हिमांशी का करा कराया था, क्योंकि उसकी डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के साथ अच्छी पहचान थी, तो वो कॉल करके बोल देती थी के इस बंदी को काम नहीं देना। शहनाज़ डिप्रेशन में ही जाने वाली थी, जिस टाइम मैंने उसे इंडस्ट्री छोड़ने का बोला, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और कहा मुझे काम करना है और मैं कोशिश करती रहूंगी।

शहनाज़ के पापा की इस बात का जवाब हिमांशी ने ट्वीट करके दिया है।

Himanshi Khurana, (Source: Instagram | @iamhimanshikhurana)
Himanshi Khurana, (Source: Instagram | @iamhimanshikhurana)

हिमांशी ने लिखा –

अगर आपकी बेटी ने मेरी वजह से सुसाइड एटेम्पट किया तो सॉरी, बट आप अपनी बेटी को ये भी समझाइये की खुद ही कॉन्ट्रोवर्सी करो फिर खुद ही डिस्टर्ब भी हो जाओ, जबकि आपकी बेटी कैनेडा के इंटरव्यू में बोली थी के मुझे कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से काम मिल रहा है। आप सोच समझ कर इंटरव्यू दो।

यहाँ देखिये ट्वीट-

आपका क्या कहना है इस बारे में?