बिगबॉस 13 का आखरी पढ़ाव आ चुका है, और अब जल्द ही आने वाला है इस एंटरटेनिंग शो का फिनाले। लेकिन फिनाले के पहले शो में थोड़ा और ड्रामा ना हो तो शो यादगार कैसे बनेगा, हैना? इसलिए इस हफ्ते शो में होने जा रहा है कुछ अलग। और इसी अलग चीज़ में शामिल होंगी बीबी 13 की कंटेस्टेंट रह चुकी देवोलीना भट्टाचार्जी। जी हाँ, आपने सही पढ़ा, देबो एक बार फिर बिगबॉस 13 में नज़र आएंगी।
दरअसल इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स के घरवाले उनको सपोर्ट करने के लिए 4 दिन बिगबॉस के घर में ही रुकेंगे। और स्पॉटबॉय की रिपोर्ट की मानें तो देवोलीना अपनी प्यारी दोस्त रश्मि देसाई को सपोर्ट करने के लिए एक बार फिर आएंगी बिगबॉस में।