
कुछ ही दिन पहले हमने आपको बताया था के शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी ने असीम रियाज़ के लिए एक धमकी भरा वीडियो बनाया था। दरअसल ये सब तब शुरू हुआ, जब लड़ाई के दौरान शेफाली ने असीम को नल्ला कहा, और उसके बाद असीम ने भी शेफाली के पति को सेम बात बोल दी। और ये बात पराग को नहीं पसंद आई, इसलिए उन्होंने ओपन थ्रेट दे डाला। इस वीडियो में पराग ने असीम और उनके फैंस को ये कहा के वो बिगबॉस ख़त्म होने के बाद बिगबॉस के ही सेट पर उन्हें बताएंगे के असली नल्ला कौन है।
यहाँ देखिये वीडियो-
अब सुनने में आ रहा है के बिगबॉस के मंडे का वार, यानी आज के एपिसोड में शो के होस्ट सलमान खान, पराग की इस धमकी को लेकर शेफाली जरीवाला की क्लास लेंगे। जी हाँ आपने सही पढ़ा, बिगबॉस के फैनक्लब द खबरी की मानें, तो आज सलमान शेफाली से उस धमकी के बारे में बात करेंगे। ये बात सुनने के बाद असीम के फैंस को बड़ी ख़ुशी हुई, और उन्होंने अपनी ख़ुशी सोशल मीडिया पर ज़ाहिर की।
EXCLUSIVE #WeekendKaVaar
Breaking
Yes Shefali and Parag Video matter will Be Taken Up by Salman. A Source From the set has Revealed it to me NowOur other Source was not In the Shoot when that happened#AsimForTheWin
— The Khabri (@TheKhbri) February 2, 2020
आपका क्या कहना है इस बारे में?