Mahira Sharma, (Source: Instagram | @officialmahirasharma)
Mahira Sharma, (Source: Instagram | @officialmahirasharma)

बिगबॉस 13 ख़त्म हो चुका है, लेकिन कंटेस्टेंट्स की कॉन्ट्रोवर्सी अभी भी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। और अभी जो कंटेस्टेंट अपनी कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई है, वो है माहिरा शर्मा। हाल ही में माहिरा ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिये अपने फैंस को बताया था के उन्होंने दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड जीता है। उन्होंने बताया, के उन्होंने ये अवॉर्ड बिगबॉस 13 की सबसे फैशनेबल कंटेस्टेंट होने के लिए जीता है।

Mahira Sharma, (Source: Instagram | @officialmahirasharma)
Mahira Sharma, (Source: Instagram | @officialmahirasharma)

दादा साहेब अवॉर्ड बहुत ही प्रेस्टीजियस अवॉर्ड होता है, इसलिए माहिरा के जीतने की खबर बहुत से मीडिया हाउस ने चलाई थी, लेकिन हाल ही में खबर आई है के ये खबर एकदम झूठी है और माहिरा ने कोई अवॉर्ड नहीं जीता है। इतना ही नहीं, माहिरा के अवॉर्ड का सर्टिफिकेट भी नकली है। जी हाँ, आपने सही पढ़ा। दरअसल, दादा साहेब फाल्के अवार्ड्स ने एक स्टेटमेंट इशू किया है, जिसमे क्लियरली ये मेंशन किया गया है के माहिरा ने इवेंट अटेंड ज़रूर किया था, लेकिन कोई अवॉर्ड नहीं जीता। ऑर्गेनाइज़र्स ने ये तक कहा के माहिरा ने अवॉर्ड की जो तस्वीर डाली वो नकली है और ऐसा करके माहिरा ने इतने प्रेस्टीजियस अवॉर्ड की रेप्युटेशन को हानि पहुँचाई है।

इतना ही नहीं, उन्होंने माहिरा को नोटिस भेज कर अवॉर्ड से जुडी पीआर एक्टिविटीज को हटाने को कहा है, और लिखित में माफ़ी मांगने को भी कहा है। और अगर वो ऐसा नहीं करती हैं तो उनपर लीगल एक्शन लिया जाएगा।

यहाँ देखिये स्टेटमेंट –

आपका क्या कहना है इस बारे में?