MissMalini logo
Asim Riaz, (Source: Instagram | @asim_riyaz07)
Asim Riaz, (Source: Instagram | @asim_riyaz07)

एक ऐसा शख्स जिसे कोई नहीं जानता था, एक ऐसा शख्स जिसका बिगबॉस में आना शो स्टार्ट होने से 5 घंटे पहले फ़ाइनल हुआ था, एक ऐसा शख्स जो अब हिंदुस्तान की जान बन चुका है। मैं बात कर रही हूँ असीम रियाज़ की। हाँ, ये बात बिलकुल सही है के असीम को बिगबॉस से पहले कोई नहीं जानता था, लेकिन शो में अपने गेम के साथ उन्होंने सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि विदेश के भी कईं लोगों का प्यार पा लिया।

Asim Riaz, Jacqueline Fernandez, (Source: Instagram | @asimriaz77.official, @jacquelinef123)
Asim Riaz, Jacqueline Fernandez, (Source: Instagram | @asimriaz77.official, @jacquelinef123)

असीम भले ही शो नहीं जीत पाए हों, लेकिन उन्होंने बेशक हम सभी का दिल जीता है। और अब वो एक और बार हम सभी को इम्प्रेस करने के लिए तैयार हैं।बिगबॉस 13 के बाद, असीम अब एक नए प्रोजेक्ट में नज़र आने वाले हैं, और इस प्रोजेक्ट में उनके अपोज़िट होंगी बॉलीवुड की दिवा जैकलिन फर्नांडिस। जी हाँ, आपने सही पढ़ा, असीम और जैकलिन अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में साथ नज़र आने वाले हैं, और ये प्रोजेक्ट एक म्यूज़िक वीडियो होगा। कल शाम जैकी ने अपने इंस्टाग्राम पर असीम के साथ एक बूमरैंग शेयर किया। वो बूमरैंग उनके प्रैक्टिस सेशन का लग रहा है।

यहाँ देखिये-

https://www.instagram.com/p/B9Dv0D4nSfz/

क्या आप असीम और जैकलिन को साथ देखने के लिए एक्साइटेड हैं?