स्टेपमॉम सुनकर हमें हिंदी सीरियल्स की स्ट्रिक्ट और अत्याचारी माँ ही याद आती है। लेकिन असल ज़िन्दगी में ऐसा बहुत कम होता है। और इस बात का एक बहुत बड़ा सबूत है पटौदी फैमिली की सारा अली खान और करीना कपूर खान का रिश्ता। करीना और सारा दोनों ने ही, कईं बार कहा है के उन दोनों का रिश्ता, स्टेपमॉम और स्टेप डॉटर जैसा नहीं, बल्कि फ्रेंड्स जैसा है। इतना ही नहीं, सारा ने बहुत बार ये भी कहा है के वो करीना की एक्टिंग की बहुत बड़ी फैन है।
और अब, एक बार फिर सारा ने करीना की तारीफ करते हुए बताया, के वो बेबो का कौनसा ट्रेट अपनाना चाहेंगी। हाल ही में सारा, स्टारी नाइट्स जेन वाय में नज़र आई थी, जहाँ उनसे करीना और उनकी इक्वेशन के बारे में पूछा गया।
मैं करीना कपूर और उनके काम को बहुत एडमायर करती हूँ। वो एक प्रोफेशनल हैं, जो अपने काम को प्रेफरेंस देती हैं। उनके काम करने का तरीका एक ऐसी चीज़ है जो मैं अपनाना चाहूँगी।
आपका क्या कहना है इस बारे में?
Related Stories
Trending Today