MissMalini logo
कोरोनावायरस के चलते कपिल शर्मा ने पीएम रिलीफ फण्ड में डोनेट किये 50 लाख रुपए

कोरोनावायरस के चलते कपिल शर्मा ने पीएम रिलीफ फण्ड में डोनेट किये 50 लाख रुपए

Yashi Verma
Kapil Sharma

चीन से आए इस कोरोनावायरस से हम सभी की ज़िन्दगियों को हिलाकर रख दिया है। हमने कभी सोचा भी नहीं था के ऐसा भी कोई टाइम आ सकता है, जब हमारी जान को इतना ज़्यादा खतरा होगा, के हम सभी को काम छोड़कर घर बैठना पड़ जाएगा। हालाँकि इस मुश्किल समय में हम से जो हो पा रहा है हम वो कर रहे हैं, फिर चाहे हो हाएजिनिक रहना हो, अपने इम्यून सिस्टम का ध्यान रखना हो, बार बार हाथ धोना हो या फिर घर पर बने रहना हो।

Kapil Sharma (Instagram | @kapilsharma)

हालाँकि इस समय बहुत से ऐसे भी लोग हैं, जिनके लिए घर पर रहना बहुत मुश्किल हो रहा है, और वो ऐसे लोग हैं जो रोज़ मेहनत करके दिहाड़ी कमाते हैं। खुदको और दूसरों को सेफ रखने के लिए ये लोग काम पर नहीं जा पा रहे, जिससे इनकी कमाई बंद हो गई। सिर्फ यही नहीं, इनके अलावा भी बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्हे इस समय पैसे, खाने और रहने की जगह की बहुत ज़्यादा ज़रूरत है। हमारे बहुत से सेलेब्रिटीज़ इन लोगों की मदद करने के लिए पीएम रिलीफ फण्ड में पैसे डोनेट कर रहे हैं, और हाल ही में जिस सेलिब्रिटी ने इसमें कंट्रीब्यूट किया है, वो हैं कॉमेडी किंग कपिल शर्मा

कपिल ने पीएम रिलीफ फण्ड भी 50 लाख रुपए डोनेट किये, और इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया के ज़रिये दी।

कपिल ने लिखा –

टाइम आ गया है उन लोगों के साथ खड़े रहने का, जिन्हे हमारी ज़रूरत है। कोरोनावायरस के खिलाफ इस लड़ाई में मैं पीएम रिलीफ फण्ड में 50 लाख रुपए कंट्रीब्यूट कर रहा हूँ। आप सभी से रिक्वेस्ट है अपने घर में ही रहें

यहाँ देखिये कपिल की पोस्ट-

इसके साथ ही कपिल ने एक पोस्ट में दिहाड़ी वाले लोगों को राशन डोनेट करने की भी बात की।

यहाँ देखिये-

इस मुश्किल के समय में आपसे भी जितना हो पा रहा है उतना करिये।