टेलीविज़न एक्टर करण कुंद्रा अपनी एक्टिंग और लुक्स को लेकर तो हमेशा से सुर्ख़ियों में बने ही रहे हैं, लेकिन एक और चीज़ है जो हमेशा उन्हें सुर्ख़ियों में बनाए रखती है, और वो है उनकी लव लाइफ। अपने शो कितनी मोहब्बतें के टाइम करण उनकी को-स्टार कृतिका कामरा को डेट कर रहे थे। उनका अफेयर काफी टाइम चला, लेकिन कुछ सालों बाद उनका ब्रेकअप हो गया। जिसके बाद करण मिले वीजे अनुषा दांडेकर से, और उन दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया।
करण और अनुषा अपने रिलेशनशिप की शुरुआत से ही हमें मेजर कपल गोल्स देते आए हैं। फिर चाहे उनका साथ साथ रहना हो, साथ में शो होस्ट करना हो, प्यारे प्यारे पिक्चर्स और वीडियोज़ शेयर करन हो, या फिर उनका साथ में रोमैंटिक हॉलीडेज़ पर जाना हो। हालाँकि अब सुनने में आया है के इन लवबर्ड्स के बीच सब कुछ ठीक नहीं है, और ये दोनों अलग हो चुके हैं।
जी हाँ, आपने सही पढ़ा। स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार, करण और अनुषा के बीच सब कुछ ठीक ना होने की वजह से ये दोनों अलग अलग रहने लगे हैं। इतना ही नहीं, रिपोर्ट में ये भी बताया गया है के रिलेशनशिप में प्रॉब्लम्स आने की वजह से इन दोनों ने ब्रेक लेने का फैसला किया है।
है न शॉकिंग न्यूज़? आए होप ये न्यूज़ सही ना हो और करण अनुषा अभी भी एक दूसरे के साथ हों।

