बिगबॉस 13 कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला और उनके हस्बैंड पराग त्यागी की जोड़ी बहुत ही प्यारी है, और जिस तरह से ये दोनों एक दूसरे को लेकर प्रोटेक्टिव हैं, इससे इनका प्यार साफ़ झलकता है। कुछ ही दिन पहले हमने आपको बताया था के शेफाली और पराग बेबी गर्ल अडॉप्ट करने का प्लान कर रहे हैं, और ये दोनों जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। शेफाली ने मीडिया इंटरेक्शन के दौरान ये तक कहा था के एडॉप्शन की प्रोसेस चल रही है, लेकिन प्रोसेस थोड़ी लम्बी है इसलिए टाइम लग रहा है।
हाल ही में शेफाली ने ये बताया के बेबी गर्ल अडॉप्ट करने की इंस्पिरेशन उन्हें सनी लियॉन से मिली है। उन्होंने कहा के सनी और उनकी बेटी निशा ने उन्हें एडॉप्शन के ऑप्शन ज़ीरो डाउन करने में इंस्पायर किया। इतना ही नहीं, हाल ही में ई-टाइम्स के साथ इंटरव्यू में शेफाली ने ये भी बताया के बिगबॉस के घर में उन्होंने हिंदुस्तानी भाऊ से एडॉप्शन के बारे में बात की थी।
मैंने बिगबॉस के घर में हिंदुस्तानी भाऊ से बच्चा अडॉप्ट करने की बात की थी। सनी लियॉन के बेटी अडॉप्ट करने के डिसिशन ने मेरा दिल छू लिया था। मैं हमेशा से बेटी अडॉप्ट करना चाहती थी। और पराग से शादी करने के बाद, जब हम फैमिली स्टार्ट करने के सोच रहे थे तो मैंने उन्हें बताया के मैं क्या सोचती हूँ, और वो एक बहुत ही सपोर्टिव हस्बैंड हैं।
पराग और शेफाली, हम यही विश करते हैं के आपकी अडॉप्शन प्रोसेस जल्द ही पूरी हो जाए, और आप अपनी लिटिल एंजल को घर ले आएँ।
SOURCE – E-Times
Related Stories
Trending Today