बिगबॉस 13 ख़त्म हो चुका है, लेकिन उससे जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सीज़ और ड्रामे ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। कुछ ही दिन पहले ये खबर आई थी के अरहान खान ने रश्मि देसाई की गैरमौजूदगी में, उनके अकाउंट से लाखों रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए। इस खबर ने सोशल मीडिया को दो ग्रुप्स में बाँट दिया, एक रश्मि को सपोर्ट करने वाले और दूसरे अरहान को सपोर्ट करने वाले। और रश्मि के सपोर्टर में से एक थी उनकी बेस्ट फ्रेंड देवोलीना भट्टाचार्जी। बिगबॉस के घर की तरह देवो ने रश्मि को इस मुश्किल वक़्त में भी सपोर्ट किया। लेकिन ये बात अरहान की एक फैन को पसंद नहीं आई, और उसने देवोलीना को जान से मारने की धमकी देदी।
जैसा के हम सभी जानते हैं, देवोलीना ट्रोल्स को इग्नोर करने में नहीं, बल्कि उनको मुँह तोड़ जवाब देने में विश्वास रखती हैं। इस बार भी उन्होंने यही किया, और धमकी के मैसेज का स्क्रीनशॉट लेते हुए ट्विटर पर मुंबई पुलिस को टैग कर दिया। मुंबई पुलिस ने भी जल्दी से रिप्लाय करते हुए देवोलीना की कॉन्टैक्ट डिटेल मांगी।
To @MumbaiPolice @MahaCyber1 please look into this message where i am getting killing threats from this lady.Urge you to take action against it asap. pic.twitter.com/EFYCIks5FJ
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) April 21, 2020
ऐसी धमकियाँ मिलना सच में बहुत भयानक है। लेकिन ऐसे टाइम बिना घबराए पुलिस की मदद लेना ही सबसे अच्छा ऑप्शन है।
Related Stories
Trending Today