MissMalini logo
Surbhi Chandna, (Source: Instagram | @officialsurbhic)
Surbhi Chandna, (Source: Instagram | @officialsurbhic)

सुरभि चांदना, नाम तो सुना ही होगा? हाँ, हाँ, हमारी फेवरेट अनिका उर्फ़ डॉक्टर इशानी। सुरभि जिस भी शो में जाती है, वहाँ की जान बन जाती है। फिर चाहे संजीवनी की इंटेंस डॉ इशानी हो या फिर इश्क़्बाज़ की खिड़कीतोड़ अनिका।

Surbhi Chandna, (Source: Instagram | @officialsurbhic)
Surbhi Chandna, (Source: Instagram | @officialsurbhic)

सुरभि ने हमेशा अपनी ऐक्टिंग और मस्तिभरे अंदाज़ से हम सभी का दिल तो जीता ही है, लेकिन एक और चीज़ है जो उन्हें हम सभी का फ़ेवरेट बनाती है। और वो है उनका सोशल मीडिया गेम। सुरभि का सोशल मीडिया गेम हमेशा से ऑन पॉइंट रहा है, फिर चाहे वो उनका फोटोशूट हो या फिर अपने को ऐक्टर्स के साथ ऑन सेट फ़ोटोज़ शेयर करना हो।

Surbhi Chandna (Source: Instagram | @officialsurbhic)
Surbhi Chandna (Source: Instagram | @officialsurbhic)

लेकिन जैसा के हम सभी जानते हैं के कोविड 19 ने हम सभी को घर पर बैठने पर मजबूर कर दिया है, और हमारे सेलिब्रिटीज़ भी बाहर नहीं जा पा रहे हैं, लेकिन इस चीज़ ने सुरभि के सोशल मीडिया गेम को वीक नहीं पड़ने दिया। हाँ, हम उनके ऑन सेट फ़ोटोज़ और बिहाइंड द सीन्स मस्ती बहुत ज़्यादा मिस करते हैं, लेकिन सुरभि के क्वारेंटाइन फ़ोटोज़ भी कुछ कम नहीं है। और इसलिये आज मैं आप सभी के लिये हमारी फ़ेवरेट गर्ल के कुछ ऐसे क्वारेंटाइन फोटोज़ लेकर आई हूँ जो मेरे फेवरेट हैं।

यहाँ देखिये –

क्वारेंटाइन रेडी

गोल्डन गर्ल

वर्कआउट सेल्फ़ी

रेड हॉट पिक्चर्स

ओह सो ब्यूटीफुल

है ना कितनी खूबसूरत तस्वीरें? 😍