MissMalini logo
Gulabo Sitabo poster

कोरोनावायरस ने फिल्म इंडस्ट्री पर काफी गहरा असर पहुँचाया है। कईं फिल्मों के शूट्स रुक गए हैं तो कईं फिल्मों की रिलीज़ रुक गई है। वहीं कईं फ़िल्में ऐसी भी है जो लॉकडाउन की वजह से थिएटर नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हो रही है। इरफ़ान खान और राधिका मदन की अंग्रेज़ी मीडियम और अनुराग कश्यप की लुडो के बाद अब अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की मच अवेटेड फिल्म, गुलाबो सिताबो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने जा रही है।

जी हाँ, आपने सही पढ़ा। गुलाबो सिताबो के डायरेक्टर, सिरकार और ऐक्टर्स अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया पर ये अनाउंस किया के उनकी फिल्म 12 जून को ऐमेज़ॉन प्राइम पर रिलीज़ होगी।

यहाँ देखिये ट्वीट-

तो देखा आपने?

आप भी तैयार हो जाईये 12 जून को एक इज्ज़तदार जनाब और उसके किराएदार की कहानी देखने के लिये।