
हिना खान टेलीविज़न इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और सबसे टैलेंटेड अदाकाराओं में से एक हैं। वो अपनी एक्टिंग की वजह से तो पहले से ही लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुकी थीं, लेकिन बिगबॉस के बाद उन्होंने पूरे देश का दिल जीत लिया। हिना की ही तरह सिद्धार्थ शुक्ला भी हैं, बालिका वधु और दिल से दिल तक में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लाखों लोगों को अपना दीवाना बना लिया था, और फिर वो नज़र आए बिगबॉस 13 में जहाँ वो एक बार फिर हम सभी का दिल चुरा ले गए।
बिगबॉस में सिद्धार्थ का वन मैन आर्मी की तरह जीतना सभी को बहुत पसंद आया था। और अब हिना और सिद्धार्थ के फैंस इन दो बेहतरीन कलाकारों को साथ देखना चाहते हैं। हाल ही में ट्विटर पर आस्क हिना सेशन में हिना के एक फैन ने उनसे पूछ लिया के वो सिद्धार्थ के साथ कब काम करेंगी, और उनका जवाब, फैंस के लिए एक उम्मीद की किरण ले आया।
हिना ने जवाब दिया-
वेल, क्या पता, ये दुनिया बहुत छोटी है वैसे।
यहाँ देखिये –
Thank you 🙏
Well you never know, small world you see 😊 https://t.co/bn7FpK70Im— Hina Khan (@eyehinakhan) June 10, 2020
तो फैंस, उम्मीद बनाए रखियेगा, क्या पता आपकी ये इच्छा कब पूरी हो जाए।